By Ashvini Jadhav
ज़िंदगी ने बहुत कुछ दिया …
और बहुत कुछ छीना,
ज़िंदगी ने कई पाठ पढ़ाये …
और हमने इम्तहान भी दिए,
ज़िंदगी हर मोड़ पर हमे परखती रही…
और हम हर कसौटी पर खरे उतरते रहे,
ज़िंदगी ने हमसे रूठना भी चाहा…
और हमने ख़ुशी से इजाज़त भी दे दी,
पर ज़िंदगी ने हमारा साथ नहीं छोड़ा,
और हमे तब समझ में आया…
दोस्तों सिर्फ़ एक ही ज़िंदगी होती है,
इसे अपनी मर्ज़ी से.. और अपनी शर्तों पे जियेंगे,
जब तक ज़िन्दगी हमारे साथ है….
तब तक ख़ुशी से जियेंगे।
True! If life gives you lemons, make a lemonade and enjoy!
सुंदर और सत्या कविता 👌
Absolutely right, yahi to hai jidagi ki sachchai.
Aptly put and that too in such a simple way. Touchy and meaningful. Keep it coming my dear friend
Very Nice and factual thought
Bahut khoob!