Varsha Varshney – Delhi Poetry Slam

जो बीत गया, सो बीत गया

By Varsha Varshney

 

जो बीत गया, सो बीत गया

अब तू केवल आगे देख

दिल को तू मजबूत बना कर

आने वाले कल को देख।

नहीं कुछ छूटा है तुझसे

बस... गया है थोड़ा सा दूर

यदि लगन है पाने की तुझमें

थोड़ी रेस लगा कर देख।

चुनौतियाँ आएंगी हमेशा

तू ध्यान 'लक्ष्य' पर रख

निराशा को आशा में बदल कर

आने वाले कल को देख।।।


Leave a comment