By Sweta Srivastava

कोई क्या उसका बिगाड़ेगा, जिसके सर पे ईश्वर का हाथ हो,
ऊर्जा हनुमान जैसी और देवी मां का साथ हो।
कोई क्या उसका बिगाड़ेगा, जिसके सर पे ईश्वर का हाथ हो,
समर्पण हो गणपति जैसा और कृष्ण जैसे जज़्बात हो।
कोई क्या उसका बिगाड़ेगा, जिसके सर पे ईश्वर का हाथ हो,
सरलता भोलेनाथ सी और राम जैसी दुश्मन को मात हो।
कोई क्या उसका बिगाड़ेगा, जिसके सर पे ईश्वर का हाथ हो,
मां सरस्वती हो मार्गदर्शक और ज्ञान की करता बात हो।
कोई क्या उसका बिगाड़ेगा, जिसके सर पे ईश्वर का हाथ हो,
शिर्डी बाबा जैसा सेवा भाव और संतुष्ट जिसके हालात हो।
कोई क्या उसका बिगाड़ेगा, जिसके सर पे ईश्वर का हाथ हो,
राधा जैसा प्रेम और पार्वती जैसा विश्वास हो।
कोई क्या उसका बिगाड़ेगा, जिसके सर पे ईश्वर का हाथ हो,
बिगड़े न कभी कोई काम, जब ऐसे परमात्मा से मुलाकात हो।