By Dr. Susheela Chaurasia
मेरा देश है सबसे प्यारा
अनेकता में एकता रहें, यहीं हैं इसका नारा,
लोग इसका सम्मान करें, इसको चूमें और इसका ध्यान करें, यही लगता इसको प्यारा।
मेरा देश है सबसे न्यारा I
कपड़ो के रंगो में, हर गीत की बोली में,
झलकती है ममता हर माँ की झोली में।
अज हमारा देश आगे बढ़ रहा है,
पुरानी परंपरा को पीछे छोड़ चल रहा है।
पूरी दुनिया के आगे मिसाल बन रहा है।
वीरो का बलिदान जाया ना जाए, इसके लिए हर प्रयास कर रहा है।
और इससे ज्यादा क्या कहें, क्योंकि,
मेरा देश है सबसे प्यारा, लगता है मुझे न्यारा,
अनेकता में एकता, इसी से है शक्ति सारा।
जय हिंद!