Sullen Slumber – Delhi Poetry Slam

Sullen Slumber

By Menka Sushant

In your lap I touched heaven, 
when anguish stalked me,
You promptly stash me in mantle,
&
emancipated me from all torment,
I felt blissful when you drag them stiffly,
thus, your nurturing tempered me for future,
&
i relished my life span.
But abruptly you resent & leave be all,
I wander, i Fidget,
I apologise for ignoring,
You like my soul mate,
but i cherished for frivol emotions more,
When you receptive,
then i was capitulating to emotions,
now you go away sullenly....
I'm still wandering,
I'm still fidgeting....

इस कविता का हिन्दी अनुवाद इस तरह है-

रूठी हुई नींद

तुम्हारा सानिध्य मेरे लिए स्वर्ग जैसा सुखद,
जब वेदनाएं लगातार मेरे पीछे पड़तीं,
तुम तुरंत मुझे अपने आंचल में छुपा लेतीं ,
और मुझे मेरी अनगिनत परेशानियों से मुक्त कर देतीं,
मैं प्रसन्नता से भर जाती
जब तुम उनको कठोरता से खदेड़ देतीं,
ऐसे ही रोज तुम मुझे भविष्य के लिए तैयार कर देतीं और मैं अपनी जिंदगी के भाग को मजे के साथ जीती।
लेकिन अचानक तुम मुझसे रूठ गईं
और मुझे भटकने के लिए छोड़ गईं,
अभी मैं भटकी हूं और बेचैन हूं,
तुम्हारी उपेक्षा पर मुझे पछतावा है,
क्यों मैंने आत्मीय मित्र को छोड़कर
चंचल भावनाओं को संजोया?
तुमने मुझे हर हाल में स्वीकारा,
लेकिन मैंने भावनाओं के आगे घुटने टेके,
अब तुम रूठ कर दूर चली गईं,
मैं अभी भी भटक रही हूं,
मैं अभी भी अस्थिर हूं,
अभी भी बेचैन हूं।


Leave a comment