खेल दिवस गीत – Delhi Poetry Slam

खेल दिवस गीत

By Prakash Dubey 

मेजर ध्यानचंद को समर्पित राष्ट्रीय खेल दिवस गीत - 

महान मेजर ध्यानचंद की हॉकी याद दिलाता है,
खेल दिवस हम खिलाड़ियों में बल उत्साह जगाता है ।

यह जीवन भी एक खेल है हर इंसान खिलाड़ी है,
हार जीत के दो पहियों से चलती जीवन गाड़ी है,
जो ना हार से डरा एक दिन वही जीत को पाता है,
खेल दिवस हम खिलाड़ियों में बल उत्साह जगाता है ।

चलो खेल जीवन का खेले अपनी पूरी क्षमता से,
किस्मत को मुट्ठी में ले ले हिम्मत शौर्य व क्षमता से,
व्यसनों के बंधन से दूरी यह संदेश सुनाता है,
खेल दिवस हम खिलाड़ियों में बल उत्साह जगाता है ।

दुनिया रूपी मैदान पर आना जाना पड़ता है,
हम सबको अपने हिस्से का खेल दिखाना पड़ता है,
दूर दृष्टि प्रण श्रम अनुशासन संयम नियम सिखाता है,
खेल दिवस हम खिलाड़ियों में उत्साह जगाता है,
महान मेजर ध्यानचंद की हॉकी याद दिलाता है,
खेल दिवस हम खिलाड़ियों में उत्साह जगाता है।


Leave a comment