By Nilisha Maher
ये दुनिया तुमसे इंसान बनने की उम्मीद रखती है...
और इंसान बनने के लिए अच्छा बनना होता है...
और अच्छा बनने के लिए खुद को लुटाना होता है...
खुद को लुटाने का मतलब बर्बाद होना होता है...
खुद को बर्बाद न करना हो यदि तो औरों को बर्बाद करना होता है...
और औरों को बर्बाद करने के लिए पापी बनना होता है...
और पापी बनने के लिए खुद को भगवान की नजरों में गिराना होता है...
और उसकी नजरों में गिरने से कहीं गुणा अच्छा होता है, खुद को बर्बाद कर देना...
और फिर यहीं तो होता है आखिर में...
"एक अच्छी जिंदगी का सफर तय हो जाना..."