आहिस्ते से आना मेरी जिंदगी में.. – Delhi Poetry Slam

आहिस्ते से आना मेरी जिंदगी में..

By Nikunj Agnihotri 

आहिस्ते से आना मेरी जिंदगी में,
आहिस्ते से गुज़र जाना परछाईं बनकर।
ना तुझे रंजोगम के बोझ तले झुकना होगा,
ना मुझे जीना होगा किसी सरपरस्त की तिमसाल* में।

जब जुदाई के बेशुमार गम,
गरजेंगे आसमान की ऊँचाइयों में।
आहिस्ते से आना मेरी जिंदगी में,
आहिस्ते से गुज़र जाना तिफल** बनकर।
ना तुझे अश्क बहाने का मौका मिलेगा,
ना मुझे वक्त मिलेगा तेरी रुसवाई पर अफसोस करने का।

मोहब्बत के अफसानों में न तुम उलझोगे,
मोहब्बत के तहखानों में ना हम भटकेंगे।
आहिस्ते से आना मेरी ज़िंदगी में,
आहिस्ते से गुजर जाना अंगड़ाई बनकर।

* शक्ल
** बच्चा


4 comments

  • Wonderful thoughts penned so well. Well done Nikunj.

    Pradip Basu
  • Very Well said .. While evoking the feelings commonly navigated by us all, the Poem resonates with universal experience of loss and longing, and also reflects on the see-saw conundrum of fear of loss and enduring hope of carrying on in life ..

    Ashwin
  • Very well written poem.

    Sangeeta
  • Very heart touching poem !! Superb…

    Shikha Bhatnagar

Leave a comment