समय थाेड़ा मुश्किल है – Delhi Poetry Slam

समय थाेड़ा मुश्किल है

By Neelkanth Sharma


माना समय थाेडा़ मुश्किल है कठिन है
आपदा बड़ी और जटिल है .
पर समय ही ताे है, ये भी कट जाऐगा !!

माना हर तरफ अंधेरा घनघोर फैला है
हर परिदृश्य अदृश्य और मटमैला है
पर अंधेरा ही ताे है, ये भी मिट जाऐगा !!

माना आज तुफान बड़ा और जाेर है
हर साँख टुटी और हर तरफ शाेर है
पर तूफान ही ताे है ये भी थम जाऐगा !!

माना ये वनवास लंबा और अंतहीन है.
परिस्थिति विपरीत और मलिन है.
पर वनवास ही ताे है ये भी कट जाऐगा !!


Leave a comment