जीवन है तो कठिनाईयाँ है – Delhi Poetry Slam

जीवन है तो कठिनाईयाँ है

Mamta Tanwar

न जाने इंसान बने हैं किसके
 बस एक ही समस्या रहती है सबकी
 कभी कठिनाईयों का सामना ना करना पड़े हम को
 लेकिन फिर भी हर उपलबधि पाना चाहते हैं ये
 क्या सोचा है कभी इन्होने
 होते हैं इंसान वो भी जिन्होंने
 हर तरह से सामना किया झन कोठिनाईयों का
 लेकिन फिर भी मिल नहीं पाई मंजिल इनको
 ये रोना चाहें तो आसू नहीं आते,
 हँसते हैं लेकिन खूशी नहीं है कुछ
 अपने दर्द मिटाने के लिए
 दूसरों का दुःख दर करते हैं ये
 लेकिन फिर भी कठिनाईयों से नहीं डरते हैं ये
 बस कहते हैं ये कि
 जीवन है तो कठिनाईयाँ है
 कठिनाईयाँ हैं तो हम हैं
 हम हैं तो ये सारा जहाँ है
 और जहाँ इतना प्यारा है कि इसके लिए
 हमें हर सितम गवारा है।


Leave a comment