By Kunj Nayak
तुझे देखा तो लगा पा लूं तुझे
मंज़िलों को रख परे हांसिल कर लू तुझे।
दिनों का काम तो रातों का ख्वाब
सुबह की चाय से मिलता सुकून तो
हर शाम की शराब से मय हो जाऊं तुझमे
मुझे देखा तो तुझे लगा कोई नहीं चाहिए मुझे।
तुझे देखा तो मुझे लगा तू हो अगर
मेरे साथ तो और कौन चाहिए मुझे।
Beautiful! Very well written
Wah wah kya line hain 😍🥳🥳