Tujhe Dekha To Laga – Delhi Poetry Slam

Tujhe Dekha To Laga

By Kunj Nayak

तुझे देखा तो लगा पा लूं तुझे 
मंज़िलों को रख परे हांसिल कर लू तुझे।

दिनों का काम तो रातों का ख्वाब
सुबह की चाय से मिलता सुकून तो 
हर शाम की शराब से मय हो जाऊं तुझमे 

मुझे देखा तो तुझे लगा कोई नहीं चाहिए मुझे।

तुझे देखा तो मुझे लगा तू हो अगर
मेरे साथ तो और कौन चाहिए मुझे।


2 comments

  • Beautiful! Very well written

    D
  • Wah wah kya line hain 😍🥳🥳

    98765

Leave a comment