By Kriti Ahlawat
द्रवित हृदय प्रकृति ने
जब से ली अंगड़ाई है,
लोभी क्रूर मानवता पर
बड़ी आपदा आई है।
चहूँ ओर नवरंग है,
चहूँ ओर हरियाली है
केवल मानव के मुख पर
छाई उदासी काली है।
क्षुब्ध होकर मानव कृत्यों से,
ये बाजी उसने खेली है,
हँसते हुए मानव की
सुध-बुध उसने ले ली है।
शोक सागर में डूबा मानव
तरसा एक-एक श्वास को,
यही सोचकर मानवता
पलपल, छिन-छिन रोई है।
ये कर्ज़ प्रकृति का
मानव पर रहेगा,
जब तक अवनि है।
कोई माने या ना माने
लेकिन ये विपदा
हमने ही बोई है।

A powerful and thought-provoking reflection on the relationship between nature and humanity. It beautifully captures how human greed and cruelty have disrupted the nature. Very well written…
अति सुन्दर रचना । आजकल के वातावरण के संदर्भ में बहुत सटीक लिखा है ।
अति सुन्दर रचना । आजकल के वातावरण के संदर्भ में बहुत सटीक लिखा है ।
Really heart touching poem
Wonderful, your poem is really beautiful and full of feelings. Every line touches the heart. Keep it up
Each line reflects the true nature of human being and what they have done to this holy nature. I am truly inspired and touched by your words and thoughts…. Loved it
The imagery in this poem is stunning.“I appreciate the unique perspective you offered.”
Superb ! Your imagination shines with every line.
Excellent selection of words and rhythm in every line.