छायादार दरख़्त। – Delhi Poetry Slam

छायादार दरख़्त।

By KM Vidya

यह कविता सिर्फ वृक्ष द्वारा दिए गए समर्पण को ही नहीं दर्शाती बल्कि वृक्ष ही की भांति उस मनुज या मानुष की स्थिति और व्यक्तित्व का वर्णन करती है जो अपना सर्वस्व देकर आस –पास के जगत को सींचता,और प्रेम देता है, लेकिन उसको कभी भी वह अधिकार,प्रेम , व समर्पण नहीं मिला जिसकी उसे सबसे ज्यादा जरूरत है। कविता में उसकी भावनाएं भी व्यक्त की है।

सबने पनाह ली उस दरख़्त की,
ना देखा उसको धूप लगी है क्या?
चलते –चलते थक मुसाफ़िर ठहरे,
दरख़्त से ना पूछा कब से ठहरे पड़े यहां?
झुक गयीं टहनियां उसकी समेटते–समेटते सबको
ना कहा किसी ने सहारा दूँ, तुमको मेरी जरूरत है
क्या?
सिखा रहा सलीका जीने का वो सबको,
उससे ना पूछा तुम खुद मर्जी से यहाँ खड़े हो क्या?
किनारों पर खड़े ख़ामोश सड़कों के देता हमराही।
का पैगाम वो,
उससे ना जाना तुम्हारी जड़ों को भी पानी की जरूरत
है क्या?
रिश्ता सबसे उसका धूप छाँव उसके पास रही
कमज़ोर पड़ा दरख़्त कभी तो उसकी किसी को
फिक्र नहीं।
आशियाना सजाता हर पंछी उसकी भुजाओं के दम
पर,
ना झाँका उसके अंतर्मन में,हुए प्रहारों से ,उन घावों।
को मरहम की जरूरत है क्या?
सोता थक हर इंसान छाँव में उसकी,
ना समझा सुकून से नींद कभी उसने ली है क्या?
आया समय वो जब दरख़्त में जान बची नहीं ,
भाव देने का अब भी उसका गया नहीं,
कट गया जड़ों तक अपनी छाँव अब न रही ,
मिल गया मिट्टी में पार्थिव शरीर उसका ,
छोड़ गया पहचान अपनी ।
ना समझा जाते –जाते भी किसी ने
उसका जीवन सरल था क्या?
सबने पनाह ली थी उस दरख़्त की,
ना देखा उसको धूप लगी थी क्या?


26 comments

  • आपकी कविता में दूर तक जाने वाले प्रश्न हैं। जो हमें नई दुनिया में पुराने दरवाजे खोलने का अवसार देने का संकेत कर रहे हैं , Good job dear

    Adv. Moorti singh
  • Amazing, a wonderful realistic poem. God bless.

    Hem Kumar
  • Loved your poem, it felt so calm,
    Like reading nature’s hidden psalm.

    Soni sharma
  • This is a good poem. It seems like a flower is in a pot and is looking for someone who can understand its fragrance.❤️‍🩹

    Ashwani
  • This poetry is so wonderful✨😍, you are my best poet in the world , my favorite teacher (Didi)

    Payal
  • Nice poetry

    Jayant chaudhary
  • Conguratulation my poet ( Didi) 🥰 , It’s really amazing poetry

    Naina
  • Conguratulation my poet ( Didi) 🥰 , It’s really amazing poetry

    Naina
  • Most most beautiful lines🕊️🧿

    Lakshi verma
  • Amazing poem dear..🌸

    Preksha
  • This is a beautiful and poignant piece. The imagery you’ve created is so vivid, and the way you’ve used rhythm and sound really makes the emotion resonate. It feels both deeply personal and universally relatable.

    Ishant Sharma
  • हर पंक्ति एक मौन अर्पण सी प्रतीत होती है, गहन, मार्मिक और निःस्वार्थ त्याग की गरिमामयी अभिव्यक्ति।

    Ms.Prerna Sharma
  • Very nice and heart touching poem 💕

    Richa
  • “हर पंक्ति में इतनी सच्चाई और खूबसूरती है, जैसे भावनाओं का जादू बिखर गया हो।

    Me bhi aapki tarah likhna chahta hu

    Your obedient disciple
  • Very nice and beautiful poem 💗❤️♥️💓

    Laltesh kumari
  • Heart Touching lines and emotions

    Nishant Mishra
  • Amazing poem dear !! Keep it up 👍

    Deepshikha Sharma
  • Very nice poem and very nice thought

    Inu sharma
  • This story is very nice 🥰

    Mohit
  • I like it

    Rajani sharma
  • This story is very good. I liked it very much
    Your story fascinated me ,great 🙂

    Ritu solanki
  • Beautifully written…

    Pranjay Goswami
  • Turned emotions into poetry.. Its absolutely beautiful.

    Congratulations.. You deserve all the recognition.

    SR
  • Very nice. Proud of you and God bless you always.

    Dr. Devki Nandan Sharma
  • Just ossum …. fulfilled with inner context🍁🌻👏

    Sp
  • very beautiful

    Krishna

Leave a comment