By Kinjalba Jadeja

तो कहते है भगवान हम ही क्यू
तो कहते है भगवान हम ही क्यू
जब जब जितने लगे तो कभी नहीं कहते भगवान हम ही क्यू पर हार ने लगे तो कहते है भगवान हम ही क्यू
चाहे सो काम सही हो जाये पर कभी नहीं कहते भगवान हम ही क्यू पर ऐक काम गलत होने पर कहते है भगवान हम ही क्यू
चाहे कितनी अच्छी जिन्दगी हो कभी नहीं कहते भगवान हम ही क्यू पर कुछ बुरे दिन पर कहते है भगवान हम ही क्यू
जब जब दौलत आती है कभी नहीं कहते भगवान हम ही क्यू पर कुछ दिन गरीबी पर कहते है भगवान हम ही क्यू
जब जब सफलता मिलते है कभी नहीं कहते भगवान हम ही क्यू पर कुछ विफलता पर कहते है भगवान हम ही क्यू
चाहे कितने दिन घूमेगे नहीं कहते भगवान हम ही क्यू पर कुछ दिन हॉस्पिटल मे बिताने पर कहते है भगवान हम ही क्यू
चाहे कितना अच्छा परिवार मिल जाये नहीं कहते भगवान हम ही क्यू पर एक इंसान धोखा दे जाये तो कहते है भगवान हम ही क्यू
जब जब तारीफे होती है तो नहीं कहते भगवान हम ही क्यू पर थोड़ी निंदा होने पर कहते है भगवान हम ही क्यू
जब जब सब कुछ सही है तब नहीं कहते भगवान हम ही क्यू पर कुछ चीज़ें गलत होने पर कहते है भगवान हम ही क्यू
चाहे सो बार किस्मत साथ दे तब नहीं कहते भगवान हम ही क्यू पर ऐक बार किस्मत साथ ना दे तो कहते है भगवान हम ही क्यू
चाहे ईश्वर सब कुछ देदे तब नहीं कहते हम ही क्यू पर ऐक बार ना दे तो कहते हे भगवान हम ही क्यू
जब जब समय अच्छा होगा तब कभी नहीं कहते भगवान हम ही क्यू पर समय बुरा होगा तो कहते हे भगवान हम ही क्यू
जब जब चीजे मिलती हे तो कभी नहीं कहते भगवान हम ही क्यू पर कुछ चीज़ें ना मिलने पर कहते है भगवान हम ही क्यू
तो कहता है भगवान हम ही क्यू
तो कहता है भगवान हम ही क्यू