ऐसे ही मैं रहूँ आज़ाद – Delhi Poetry Slam

ऐसे ही मैं रहूँ आज़ाद

By Kavita Batra

सिर्फ ख्यालों से नहीं,
मैं हर हाल में रहूँ आज़ाद।

मैं बाशिंदा हूँ इस देश का ,
मैं हर नगर में रहूँ आज़ाद।

मैं नहीं बस्ता किसी धर्म में,
मैं हर कर्म से रहूँ आज़ाद।

मेरे वजूद को नहीं पहुंचे किसी की भी ठेस ,
मैं हर चुनौती को पार , सर उठाकर करूं, ऐसे रहूँ मैं आज़ाद।

मेरे आँगन के बुज़ुर्ग,
मेरे आँगन की बेटी ,
मेरे आँगन का बेटा ,
रहे बेफिक्र इस देश के हर मौहल्ले, हर सड़क पर,
मैं तो सिर्फ इतना ही चाहूँ,
बस ऐसे ही मैं रहूँ आज़ाद।
बस ऐसे ही मैं रहूँ आज़ाद।

। कविता ।


2 comments

  • The msg and true thoughts are so nicely stitched in attractive words that one can feel himself slipping into stream of wave of thoughts.One has to feel himself how we can stay with pride with free in such modern environments.
    Overall lovely writing for me to learn to stay …!!!🌹🌹❤️❤️

    S P Singh
  • You are simply amazing and beautiful – how beautifully every word is written to describe that we are free individual with a proud feeling.. amazing really

    Priyanka Goswami

Leave a comment