तुम मेरे लिए भी पंख ले आओ – Delhi Poetry Slam

तुम मेरे लिए भी पंख ले आओ

By Jyotsana Soni

ढलते हुए दिन की जुगलबंदियाँ ज़रा देखो
साँझ के अंबर पर कलाकारी ज़रा देखो।
बिखरा है केसरिया रंग आकाश में,
शायद किसी चित्रकार का काम हो।
पर ढूँढूँ तो कोई नहीं दिखता,
भला इतना कौन है जो इतना छुपता?

घर लौटते पक्षियों से पूछूँ,
कि ये दृश्य किसका काम है?
तुम्हें दिए पंख जिसने, उसका क्या नाम है?
कौन है वो जिसने शाम को मनमोहक बनाया,
कौन है वो जिसने तुम्हें उड़ना सिखाया?

ज़रा उसका नाम तो कहो,
ज़रा उसका गाँव तो कहो।
जाओ उससे पूछकर आओ—
क्या बचा है उसके पास वह रंग
जिससे बन सके मेरे लिए पंख?

शायद वह भूल गया हो,
तुम उसको याद दिलाओ।
तुम मेरे लिए भी पंख ले आओ,
तुम मेरे लिए भी पंख ले आओ।।


17 comments

  • Proud of you 🎉🎉🥳

    Payal Sharma
  • Proud of you 🎉🎉🥳

    Payal Sharma
  • Excellent peom

    Santosh Kumari
  • Very nice poem ☺️

    Anjali fauzdar
  • Ati sunder poem

    Rajesh verma
  • Lovely poem…. depicting the thoughts and emotions in a wonderful manner

    Ankita sankhla
  • Lovely poem…. depicting the thoughts and emotions in a wonderful manner

    Ankita sankhla
  • Superb😍bhut sunder poem bless you beta

    Praveen verma
  • Very nice poem

    Monika purohit
  • Nice poem

    Pooja acharya
  • It’s so beautiful and insightful ❤️

    Himanshi Garg
  • बहुत ही सुंदर कविता लिखी है आपकी कविता आपके व्यक्तित्व का आईना है। मुझे गर्व है आप पर। 💕🎉👌👌👌

    रेखा सोनी
  • Lyrical bliss✨

    Simran Yadav
  • बहुत ही सुंदर व्याख्या दी है आपने।
    बहुत ही बढ़िया, सुंदर अति सुंदर।।।

    Koushal upadhyay
  • Deep🪽

    Monika kashyap
  • Beautiful and pure 👌🏻

    Sumangla Jain
  • Proud of you 🎉🎉🎉🎉🎉

    Yash Sharma

Leave a comment