By Ila Trivedi
![]()
फटी, चिथड़ी, बदरंग, बदहाल, बेज़ुबां —
आखिर ये किसने रची औरत के इस रूप की दास्तां?
बदसलूकी के आसमान पर बिठाते हो उसे,
बदनामी के समुंदर में कभी डुबोते हो उसे,
गर बच किनारे आ लगी तो तानों के थपेड़ों से फिर भिगोते हो उसे।
पिंक, ऑटो, टैक्सी, टॉयलेट बहुतेरे,
छप गए अब कई इश्तहार, पर फर्क क्या
जब गली-गली "पिंकी" कह कर रहे छिछोरे छेड़छाड़?
नवीनीकरण बहुतेरे हुए पर बदल न पाई सोच सभी की,
जगजननी के दामन से देखो, धुल न पाया दाग अभी भी।
घर से बाहर आते ही उनको सब जंगल सा क्यों लगता है?
हिरनी सी चपलता दिखलाती, फिर भी दिल धकधक करता है।
घात लगा क्या कोई भेड़िया चलता होगा मेरे पीछे?
सोच रही घबराती बहनें, रखतीं अपनी आँखें नीचे।
हुआ हादसा — दोष सभी देते उनके वस्त्रों को,
शर्म, हया के पाठ पढ़ाते, सच से सब हैं आँखें मींचे।
दोष क्या था उस शिशु कन्या का? क्यों उस पर ये आफत आई?
माँ के आँचल से लिपटी थी, फिर भी “न” वह बच पायी।
तन से ठुकराते कभी तुम, मन से भी ही ठुकराते,
बेली की वेणी समझ पल भर की,
खुशबू ले तुम अपने मन को बहलाते।
फूलों सी काया है इसकी, पर काँटों की भी धार इसी में,
समझ के चींटी रौंद रहे जो, वह कर देगी बर्बाद उन्हीं को।
उसकी “ना” का सम्मान करो अब,
“न” नारी से ही उपजा है — इस नारी का न अपमान कर अब।
It’s a heartbeat for every woman who’s ever been silenced. Thank you for speaking for them..
Great👍
Beautifully written. Impactful words. Way to go!!
Very thought provoking poem
The poet has so poignantly busted the myths of modern society. The pain of women living under constant fear is so beautifully depicted. 🙏🏻
Thought provoking. Kashh log ye sach samajh pate
Your poetry deeply moves us with its honest and poignant portrayal of the Indian woman’s struggles and resilience. It’s a powerful and important contribution to our understanding of these realities.
Beautifully crafted your thoughts, Ila.
कवि ने नारी के एक रूप को बड़े ही सुंदर रूप से दर्शाया है। लेकिन अब स्थिति बहुत बदल रही है।
नज़रें चुराई गईं, आवाज़ दबा दी गई,
सदियों तक बेड़ियों में उसकी उड़ान थमा दी गई।
अब वही नारी दीप बन हर अंधेरा मिटा रही,
शक्ति, सरस्वती, लक्ष्मी बन जगत को दिशा दिखा रही 👏👍❤️😎
आपकी कलम से निकले शब्द समाज के लिए एक सशक्त संदेश देते हैं। आपकी रचनात्मकता और संवेदनशीलता अद्वितीय है।
सुन्दर, सटीक और संवेदना से सराबोर शब्दों से सजी इला त्रिवेदी की ये कविता भारतीय समाज के एक खास वर्ग का प्रतिविम्ब है जो आज भी पुरुष प्रधानता और स्त्री उदासीनता के पूर्वाग्रह से ग्रसित है.
कवियित्री ने तो कविता के शीर्षक के चयन से ही अपनी दक्षता का प्रदर्शन कर दिया है – ऐसा शीर्षक जो पाठक के मन में ऐसा कौतूहाल पैदा कर देता है कि मन कविता की ओर बरबस आकर्षित हो जाता है.
ये कविता आज के नये और प्रगतिशील ज़माने के लिए विशेष रूप से प्रासंगिक है जो उन रूढ़िवादी लोगों को चेतावनी दे रही है कि देश आगे बढ़ रहा है जिसमे आज स्त्रियां अपनी शक्ति और क्षमता का बेजोड़ प्रदर्शन कर रही है.
Powerful message, so beautifully written.
What a powerful line! Every line hits hard, reflecting the painful truths and stark realities women face even today. Thank you for giving voice to so many silenced stories. Truly commendable!
Very nicely written ….Bahut khoob 💐🥰
The poet is not just a writer; she is a voice — a voice for the unheard, the misunderstood and the mistreated. Her poetry demands attention, invites reflection nd inspires a much-needed conversation. A brave, evocative, and socially relevant poet — one whose words deserve to be read, heard and remembered.
Through vivid imagery and emotionally charged metaphors, she captures the plight of a woman who is constantly judged, objectified, and silenced.
A Powerful lens into female experiences
Looking forward to reading more of your work
Poem is so heart touching , the real pain of women is depicted so well .
Hamesha ki tarah Bahut hi sundar shabdo me piroi khubsurat kavita ❤️🥰
Too beautiful and heart touching
Right explanation of female’ s place in our male dominant society….too much hearttouching
आपकी रचना बहुत उत्तम कोटि के होते हैं
यहां आपने नारी समाज की वास्तविक अवस्था का आकलन बहुत सुन्दर शब्दों में किया है l
आंचल मे है दूध और आंखों में पानी
so beautiful
Plight of women depicted so well..Nice poem