एक कप चाय और जीने की ज़िद – Delhi Poetry Slam

एक कप चाय और जीने की ज़िद

By Gurleen Baruah 

रात का वक्त।

Bed पर लेटी,

नींद को बुलाने की कोशिश करती हूँ।

लेकिन नींद…

बस surface पर तैरती है,

कभी गहराई तक नहीं जाती।

हर हल्की आवाज़,

पंखे का धीमा घुमाव,

कोई दरवाजे की चीख

जागने की एक और वजह बन जाती है।

Insomnia अब मेरे साथ रहता है,

जैसे एक पुराना साथी

जो जाने का नाम नहीं लेता।

रातें लंबी हैं,

और सुबहें…

बस एक और जंग।

खिड़की से आती रोशनी

बाहर की दुनिया की याद दिलाती है,

लेकिन मेरे भीतर सब ठहरा हुआ है।

Bed से उठना,

Brush करना, 
नहाना
ये सब Everest चढ़ने जैसा लगता है।

सोफे पर बैठे-बैठे,

दीवारों की दरारों में खो जाती हूँ।

The Smiths का गाना गूंजता है

In my life,

Oh, why do I give valuable time

To people who don't care if I live or die?

ये मुस्कान,

जैसे खुद से झूठ बोलने का एक और तरीका।

मैं validation के लिए

उन्हीं लोगों की तरफ दौड़ती हूँ

जिनके लिए मेरा होना या न होना

कोई मायने नहीं रखता।


यह self-deception,

जैसे मेरी shadow को और गहरा बना देता है।

Projection ने मेरे रिश्तों को

एक ऐसा आईना बना दिया है

जहाँ मैं अपने ही डर और दर्द

दूसरों में देखती हूँ।

Carl Jung ने कहा था:

What irritates us about others

can lead to a deeper understanding of ourselves.
हर वो चीज़, जो मुझे दूसरों में चुभती है,

वो कहीं न कहीं
मेरी अपनी shadow का हिस्सा है।

जो मैं खुद में स्वीकार नहीं कर पाई,

वो दूसरों के ज़रिए सामने आता है।


What you resist, persists,

और यही resistance

मुझे बार-बार उसी cycle में वापस खींच लाता है।

लेकिन therapy का कमरा

एक अलग दुनिया जैसा है।

Therapist मुझे रोकती नहीं,

बस एक जगह देती है,

जहाँ मैं खुद को सुनती हूँ।

Camus के शब्द मेरे कानों में गूंजते हैं:

Should I kill myself,

or have a cup of coffee?
कई बार,

वो coffee भी दूर लगती है।

लेकिन कभी-कभी,

मैं खुद को जवाब देती हूँ।

मैं उठती हूँ,

अपने लिए चाय का एक कप बनाती हूँ।

वो चाय…

सिर्फ एक आदत नहीं,

बल्कि जीने का एक छोटा सा rebellion है।


Camus ने कहा था:

The only way to deal with an unfree world

is to become so absolutely free

that your very existence is an act of rebellion.
हर बार, जब मैं चाय का कप चुनती हूँ,

जब मैं therapy के लिए जाती हूँ,

मैं उस rebellion को जीती हूँ।

तुम्हारी feelings तुम्हारी दुश्मन नहीं हैं,
Therapist कहती है।

उन्हें समझो।
और मैं लिखने लगती हूँ।

Sadness, guilt, anger

कागज़ पर उतरने लगते हैं।

हर लिखा हुआ शब्द

जैसे मेरे भीतर के पत्थर को हल्का कर देता है।

Expression,

जैसे बर्फीली झील में पहली दरार।

हर Friday, मैं therapy से लौटती हूँ

थोड़ी clarity के साथ।

Camus ने लिखा था:

One must imagine Sisyphus happy.
और अब मैं सोचती हूँ,

शायद Sisyphus की तरह

हर संघर्ष में एक meaning है।

धीरे-धीरे,

जैसे बर्फ पिघलती है,

वैसे मेरे भीतर की जमी हुई contradictions भी।

The Smiths की वही लाइन

अब मेरे लिए एक सच्चाई बनती है।

Why do I smile

At people who I’d much rather kick in the eye?

Therapy ने सिखाया है

कि उस dissonance को महसूस करना

सच के करीब ले जाता है।

हर suppressed emotion

अब अपनी जगह पा रहा है।

Camus ने एक और चीज़ कही थी:

In the midst of winter,

I found there was within me

an invincible summer.

शायद वो गर्माहट हमेशा मेरे भीतर थी।

हर दिन, जब मैं लिखती हूँ,

जब मैं महसूस करती हूँ,

जब मैं therapy में अपनी shadow से मिलती हूँ,

मैं उस rebellion को जीती हूँ,

जो कहता है:

ज़िंदगी का मतलब

सिर्फ survive करना नहीं है।

ज़िंदगी का मतलब है

संघर्ष और उम्मीद के बीच

खुद को चुनना।
और वहीं,

उस संघर्ष और उम्मीद के बीच,

मैं अपने भीतर की गर्माहट को

फिर से महसूस करती हूँ।


4 comments

  • This is absolutely brilliant Gurleen. I loved the way you have interspersed English in between with popular references. There is realism as well as surrealism in the lines. Your writing style reminds me of a mix of Hindi writers – ranging from Usha Priyamvada to Mridula Garg to Shashi Deshpande with their reflections on identities and search of self.

    Shilpee
  • This is so beautiful Gurleen. Even though I’m not great wirh Hindi I sat and read through the whole thing. It captured my attention and every word made me look within myself as well.. Congratulations. Hope to read more such poems.

    Sruthi
  • Albert Camus is one of my favourite philosophers and you have captured Absurdism really well through your words.

    Nina
  • This poetry is so beautifully written — every line paints a vivid picture. Mano kisi ne jeevan ke falsafe khol kar rakh diye ho. It reminds me of the play Adhe Adhure, with its raw, unfiltered truths about life.

    Simantika

Leave a comment