Ek kahani: Do Sawaal – Delhi Poetry Slam

Ek kahani: Do Sawaal

By Mansi Dugar

Description:
I’ve never really believed that soulmates are about perfection. It’s not about two flawless people falling into place like a fairytale — no. It’s about the quiet courage it takes for two people to shed the layers they’ve wrapped around themselves — the ones built from fear, past wounds, or just life.

This is about a girl who never really let her guard down — not because she didn’t want to, but because she didn’t know how. And then came someone who felt… different. Not perfect. Not grand. But safe. And yet, even with all that safety, her questions stayed unspoken — tangled somewhere between her heartbeat and her breath.

So she talks to him, but only in her head. In quiet moments, in the silence between songs, in places where her voice fails her.
And maybe, just maybe… this is how she lets him in. Without saying a word — but saying everything.

चल बता दिया अगर मैंने तुझे राज़ वो अपना
छुपाके दिल में, उसे ज़ुबां पर पाबंदी ला पाएगा क्या?
ना उठाके सवाल मुझपे कोई,
बस वादों का सिलसिला दे पाएगा क्या?

चल कर लिया भरोसा अगर तुझपे मैंने,
ता-उम्र उस भरोसे को निभा पाएगा क्या?
जो एक वारी उम्मीद से वेख ली तुझे
उस उम्मीद पर खरा उतर पाएगा क्या?

कई टूटते तारों पे दुआएं मांगी हैं मैंने,
ना ज़मीन की ख्वाहिश थी, ना महलों की लालच,
बस चाह ज़मीर की थी
मेरा तू ज़मीर बन पाएगा क्या?

हाँ दोस्ती, हाँ प्यार,
हाँ घर, हाँ परिवार
यूँ बेनाम सा रिश्ता है हमारा,
लाज उस रिश्ते की रख पाएगा क्या?

कभी लाल, कभी पीला, कभी केसरी तो कभी नीला,
रंगीन ये आसमान, सुंदर वो समां है
इस रंगीन सी दुनिया का अंत हो जहाँ,
शुरुआत संग मेरे उसके बाद की कर पाएगा क्या?

सहर से शाम तक की वो सफ़र है सुहानी,
कड़कती धूप से निकलती वो सांझ की नरमी,
इस सफ़र के आगे थामे हाथ मेरा,
उस अंधेरी रात में चल पाएगा क्या?

चल मान लिया तुझसा ना है कोई,
खुशनसीब जो तुझे पाकर मैं हुई
पर जो कभी यूँ आम सी लग जाऊं खुद को,
मेरे लिए आम बन पाएगा क्या?

हाँ खुश थी पहले भी,
खुश हूँ आज भी
मान लिया आज की खुशी की तू वजह है,
कल की भी तू बन पाएगा क्या?

लफ़्ज़ों से ना बता सकूं मैं जब,
मन में मेरे घुस पाएगा क्या?
जान के हाल मेरा
खुद कोरा कागज़ बन, लकीरें भर पाएगा क्या?

चल कागज़ तू बन जाना,
कलम मैं बन जाऊँगी
पर जब चल ना सके स्याही मेरी,
तू अल्फ़ाज़ समझ पाएगा क्या?

जानती हूँ, माँग रही हूँ बहुत
ना जाने कैसी उम्मीद है तुझसे,
जो फिर भी कर ली मैं उम्मीद तुझपे,
उस उम्मीद पर खरा उतर पाएगा क्या?
भरोसा ना किसी पे मुझे, पर जो हो जाए तुझपे
ता-उम्र उस भरोसे को निभा पाएगा क्या?

Unaware of the quiet tests she kept placing before him — unannounced, undefined, he somehow passed each one of them, gently and unknowingly. A year had passed since he entered her life, and with time, something inside her began to shift. It wasn’t loud or sudden, but the kind of shift that happens when silence becomes comfort, and comfort begins to feel like home.

She had reached that fragile threshold, the one where friendship softens into something more, where her heart stood at the edge of a feeling she had spent years holding back.

But this time, the hesitation felt different.
she wasn't afraid to ask, that's the space he comforted her in.
Only curious.
Curious to know what lived on the other side of honesty.

And so, instead of locking the questions in the corners of her mind,
she sat with him, not in grandeur, not in drama,
just with eyes that finally dared to meet his,
and words that had waited long enough.

She asked.

Softly. Slowly. Truthfully.

चल सोच अगर हो एक जहाँ हमारा
एक महल में छोटे पंखे सा,
जिसकी ज़रूरत महज़ होने की हो,
जो हो सामने मगर एहसास खोने की हो।
वो जो आलीशान सी दुनिया में सादा सा हो,
हो क़द ऊँचा मगर पहचान आधा सा हो।

चल सोच हो एक जहाँ हमारा,
हो ना ठंडक नरमी सी,
ना हो वो धूप हल्की सी।
हो बारिश कई रोज़, कई तेज़,
हो वो टहनियों से लिपटी छत,
हो सर पर छत और छत में छेद।

चल सोच हो एक जहाँ हमारा,
एक जहाँ जिसको पाने की ना चाह हो,
जिसकी ओर ना चलने की राह हो।
हो वो सादगी से भरा मन,
और जेब में महज़ दो वक़्त जितना धन।

पर हों क़ायदे हमारे, हो वक़्त हमारा,
हों अपने सपने और एक दूजे का सहारा।
हो पानी जो तन को शांति दे,
और हो रोटी भले एक सही पर जो पेट को भर दे।
हो वही दौड़ हर सवेरा,
हो आँगन जहाँ उम्मीद पके।
हो मौज़ें फटे हुए और चप्पल टूटी सी
पर हो ज़ेहन में फुर्ती,
और होठों पे हँसी।
हो ना ज़िंदगी सपनों सी जहाँ,
हो लाख मुश्किलें भी वहाँ,
पर हो हाथों में साथ तेरा,
नसीब में नाम तेरा,
हों हम जहाँ…

ज़िंदगी को निहारते जो एक रोज़ सागर किनारे बैठे हों…
हाथ में एक कप चाय लिए…
चल बता, क्या बैठा होगा तू भी वहाँ?


Leave a comment