By Deepesh Khorana
यह कैसी ज़मीन, यह कैसा जहां ,
कोई नहीं है अपना यहाँ।
मिलते हैं सभी दो पल के लिए,
जिसे साथ कहो, कोई ऐसा कहाँ।
हमने तो अकसर सोचा इतना,
कोई तो जग में हो हमारा।
कोई तो हमको अपना समझे,
जिसके लिए हों, हम सहारा।
पर सपने सच हुए हैं यह कहाँ…
यह कैसी ज़मीन, यह कैसा जहां,
कोई नहीं है अपना यहाँ।
मिलते हैं सभी दो पल के लिए,
जिसे साथ कहो कोई ऐसा कहाँ।
जब भी कभी, जिसको भी,
हमने अपना दिल दिया,
प्यार में धोखा खा के यारों,
बदले में बस, दर्द लिया।
कोई न समझा इस दिल की जुबान…
यह कैसी ज़मीन, यह कैसा जहां,
कोई नहीं है अपना यहाँ।
मिलते हैं सभी दो पल के लिए,
जिसे साथ कहो कोई ऐसा कहाँ।
Wow Deepesh ji, feel so proud of you. Your this poetry about the harsh reality of loneliness of some people’s life has been recognised by Wingword Poetry Competition 2025. Keep it up. 👍🙏🌺🌹🌻
I went through the poem written by Deepesh Khorana ji… He is able to bring realty of life in simple words in poetic form. I thoroughly enjoyed his way of expressing his feelings.. God bless Deepesh Ji🤗🙏❤️