"सौगंध है सिन्दूर का" – Delhi Poetry Slam

"सौगंध है सिन्दूर का"

By Dr Chittaranjan Dhangada Majhi

प्रहार है, प्रहार है,
वज्र सा प्रहार है I
विनाश है, विनाश है,
शत्रु का विनाश है I

आकाश का ये अस्त्र है,
सौर्य भी असीम है I
ब्रह्मोश का ये वार है,
पाताल को भी हिलाया है I

मिटाया था सिन्दूर को जिन्होने,
हिंद के वीरों ने उनको,
मिट्टी में आज मिलाया है,
न्याय के वास्ते, नये हिन्द का ये
आगाज़ है,आगाज़ा है I

सौगंध है सिन्दूर का,
आतंक को धरा से आज,
मिटाने को रुका नहीं, तैयार है,
प्रहार है, प्रहार है
वज्र सा प्रहार है I

देश ने ये ठाना है,
शांति को भी आना है,
क्रुरता को वीरता से कुचलने को,
नये हिन्द का ये
अंदाज़ है, अंदाज़ है I

हिन्द जय, सेना जय,
वीरांगना और वीर जय I
हिन्द जय, सेना जय,
वीरांगना और वीर जय I


20 comments

  • अद्भुत जोश है इस कविता में ओज से परिपूर्ण है आपकी कविता
    बोहत बधाई
    जय हिन्द 🇮🇳

    Samarjeet Randhava
  • बहुत ही भावपूर्ण कविता!!

    मिटाया था सिन्दूर को जिन्होने,
    हिंद के वीरों ने उनको,
    मिट्टी में आज मिलाया है,
    न्याय के वास्ते, नये हिन्द का ये
    आगाज़ है,आगाज़ा है

    उक्त पंक्तियां हृदय को छू रही है….
    देशभक्ति का भाव देशवासियों के मन मस्तिष्क में ओतप्रोत करने के लिए आदरणीय कवि का आभार!!

    Sarika Srivastava
  • Such deep emotions captured so soulful and ure

    Bhavani
  • Beautiful poem

    Kavita Singh
  • Beautifully written catching the essence of patriotism in today’s world

    Alankar Singh
  • बहुत ही सुंदर एक भावपूर्ण कविता।

    Deepak Sahni
  • This is really beautiful and inspiring. You have got an incredibly melodious and smooth voice. You really brought the emotion of the song to life.

    Sushmi Lakra
  • Fabulous writing in deep meaning

    Preeti
  • Amazing writing ✍️ Thanks for sharing Sir. Jay Hind.

    Sribatsa Mahapatra
  • Your poem is a testament to the enduring spirit of patriotism that binds us together.

    Manjeet
  • A beutiful poetic creation filed with heroic essences.🙏

    Shashi Shekhar
  • A beautiful poem that stirs the soul and resonates with profound depth and emotion."

    Prashant Kumar
  • श्रीमान् महोदय जी को उत्कृष्ट रचना के लिए बहुत बहुत बधाई।💐🙏💐

    Sandeep Malik
  • Very Nice

    Sudhanwa Bag
  • बहुत ही सुन्दर और औज से भरपूर कविता 👍🏻👍🏻

    Rahul Saini
  • Really an energetic poem.

    Sanjai Srivastava
  • नए हिंदुस्तान का ये उद्घोष है,
    ईंट का जवाब पत्थर संकल्प देश का, भर रहा सेना मे जोश है।
    आपकी यह कविता, सचमुच किसी मे भी जोश भरने का दम रखती है। ऐसी उत्कृष्ट रचना के लिए आपको बधाई।
    🙏🙏🙏🙏

    Mukesh Sundriyal
  • बहुत ही सुंदर शब्दों से पिरोया हुआ एक देशभक्ति से ओत प्रोत कविता। आपको दिल से साधुवाद।

    Kumar Aman Bharti
  • Billion very Sundar Hard touching very nice. I like that. Nice🙏

    Ghanshyam Giri
  • “बहुत सुन्दरता से लिखा गया – हृदयस्पर्शी और भावपूर्ण कविता।”

    Ranjeet

Leave a comment