दुनिया का बाजार – Delhi Poetry Slam

दुनिया का बाजार

By Amit Sharma

आज बाजार की दशा और दिशा को दर्शाती एक कविता 

बाजार में आऐ हो गर खरीदार बनके,
अपने जेबों से रहना जरा जरदार बनके ।           
हर चीज की कीमत तय हो लेकिन,
बिकती हैं ज़रुरतें यहां तलबगार बनके ।            

घर से निकल कर देखो कीमत तुम्हारी , दुनियां के बाजार में,
शय कि हो बात क्या, बिकते हैं नाम यहां दर-ओ-दिवार में । 
जरुरतै बदलती रही, मुकाम आते रहे,
गुलाम बिकते थे पेहले, आज हुक्मरान बिकते हैं सरकार में । २ ।

कहीं इंसा कहीं ईमां बिका ज़िन्दगी कि रफ़्तार में,
इक लाश सा जिन्दा बिका दरबारे - बाजार में ।
हर इक चिज़ तेरे अंदर कि जाती रही,
अब रहा क्या तेरे नाम का, तेरे हद-ऐ-ईकखतीयार में । ३ ।

बाजारों में क्या नहीं बिकता १०० टका बोलकर,
अक्सर लोग ईमां भी बेचते हैं , सामानो को तौल कर ।
दौरे - मिलावट कि रंगीनियां हैं आखौ पे इस क़दर ,
धुंध बिक जाते हैं यहां आसमानों के मोल पर । ४ ।

बाजार किसी बंदिशों पे नहीं लोगौ कि बयार पे चलती है,
जरुरत किसकी है  कितनी , ये तलबगार पे चलती है ।
तलब इतनी लगा दे की कोई शय जीने की वजह बन जाए ,
जो शौक बन जाए तो सांसों की कगार पर चलती है । ५ ।

जरूरतो पर रंग भी बदलती है बाजार ,
कभी मुकम्मल तो कभी होती है लाचार ।                    
जरूरतै पूरी हो या हो अधूरी जिंदगी की ,
बाजार जीत़ता है हमेशा, इंसा की होती है हार । ६ ।

बाजार की गहराईयां तेरे जज्बात ना देखेगी ,
बस मुनाफे की बात है तेरी औकात ना देखेगी ।
तेरा अक्स बिक जाए, बीके चाहे अश्कों के मोती ,
कीमतों पर चलती है ये तेरे दिल के हालात ना देखेगी । ७ ।

तेरे सिक्के उछल ना जाएं बाजार में अपनी जेबों में गहराई रखना ,
सौदे की भीड़ है ये , छठ जाएगी, बचा के जज्बों की परछाई रखना ।
यह मौसमै - बाजार है आदतन बदल जाएगी ,
हर शय कि किमत गिरने देना पर अपने ईमां की ऊंचाई रखना । ८ ।

जिशम बिका , हर पुर्जे बीके, पर आंखों के इक ख्वाब खरीद ना पाया ,
जिंदगी के १०० सवाल बिके , पर मौत का एक जवाब खरीद ना पाया ।
बाजार बिक गया अपने आलम में दुनिया खरीदते , बेचते ,
जिंदगी बिकी बदहाल में, पर इक जज्बात खरीद ना पाया । ९ ।

जितनी जरूरत है तुम्हारी वह बाजार तुमको बेचेगी अपने दामों पर ,
जितनी जरूरत है बाजार की वो तुमसे लेगी अपने दामों पर ।
हालात बिकते  हैं यहां जरा संभल कर मोल करना ,
तेरी मजबूरियां खरीद लेगी ये सस्ते दामों पर । १० ।

दर्द ना बिक सका , हकीमों ने दवाएं बेच दीं ,
घुटन सांसों में करके लोगों ने हवाएं बेच दीं ।
रात अंधेरी थी और लोग गुमराह,
किसी ने चांद को छुपा के कुछ समांऐं बेच दीं । ११ ।

कितने बने और कितने डुबे इसकी गहरी चाल पर,
कितनों को छोडा बेबस  इसने अपने हाल पर ।
मंजिलें राह तकती रहीं उन कदमों की आमद को ,
और यहां राहें बेच दी गई पैरों में बेड़ियां डालकर । १२ ।

बंद बोतल का पानी और बंद बोतल की हवा ,
इक जिंदगी की कीमत और इक प्यास की दवा ।
बाजार ही तेरी रुखसत को जनाजा भी देगी ,   
यह और बात है के चाहे तू हो बेनवा । १३ ।                   

जब भी कोई बात हो तो सौदे की बात हो ,
गर इबादत भी हो तो मुनाफे की बात हो ।                        
नेकी कर और जा, रब से मांग ले कीमत ,
रब को बेच दे बाजार न फलसफे की बात हो । १४ ।        

वह चलती राहों पे गर्द बेचने की हुनर रखते हैं ,
वह बाजार के हैं मानिंद, बाजार की कद्र करते हैं ।
जिनके मंसूब में हो चांद तारों का जहां ,                            
वो जमीं की गहराइयों पे कहां नजर रखते हैं । १५ ।

मौका परस्त हो अगर तो बाजार आपके नाम की ,
शानौ - शौकत हो अगर तो बाजार आपके नाम की ।
ना काबलियत की कलम और ना हुनर का दम,
हो टुकड़ों पे गस्त तो बाजार आपके नाम की । १६ ।

चंद जरूरतै है जिंदगी की उसे पुरी की जाए ,
ना की चंद चीजों की खातिर पुरी जिंदगी बिक जाए ।
शय के सौदे से कहीं आगे निकल चुका बाजार है ,
के दुनिया (में) बाजार नहीं है आज, यह दुनिया (ही) बाजार है । १७ ।

आज फिर गया था बाजार अपनी जरूरतों को साथ लेकर ,
आज फिर कुछ जिंदगी बेच दी और कुछ सांसें खरीद लाया । १८ ।


Leave a comment