जिंदगी की अहमियत – Delhi Poetry Slam

जिंदगी की अहमियत

By Ajita Bansal

जिंदगी को हमेशा उसने ही जिया है,
जिसने बंदिशे देखी हो खुद के ऊपर|

जिंदगी में वही अब खुश है
जिसने बहुत दुख देखा है जिंदगी में|

जिंदगी में वही जोखिम ले रहा है,
जिसे पीछे ढकेला गया हो हमेंशा|

जिंदगी में वही मेहनत कर रहा है,
जिसे खुद पर उतना विश्वास है कि वो कुछ भी कर जाएगा |

जीवन में वही खुश है,
जिसने हर किसी से उम्मीद करना छोड़ दिया है।

जिंदगी में आपका समय वही वक्त दे सकता है,
जिसने अपने जीवन में बहुत कुछ खोया हो |


Leave a comment