By Abu Sahed Ali
शिक्षा आंदोलन जिंदाबाद! किसान मोर्चा जिंदाबाद!
जिस देश की सरकार किसानों के हित में बात नहीं करती उस देश के वासी हैं हम जिस देश की सरकार शिक्षा के हित में बात नहीं करती उस देश के वासी हैं हम
जिस देश में योग्यता के हिसाब से नौकरी नहीं मिलती उस देश के वासी हैं हम जिस देश में बेकार लोगों को और किसानों को व्यापार और खेती करने के लिए ऋण की सुविधा नहीं मिलती उस देश के वासी हैं हम
शिक्षा आंदोलन जिंदाबाद! किसान मोर्चा जिंदाबाद!
जिस देश में एकता अनेकता की बातें करते हैं उस देश के वासी हैं हम जिस देश में वोट बैंक के आधार पर नेता लोग हिंदू और मुस्लिम लोगों के बीच हिंसा फैलाते हैं उस देश के वासी हैं हम
जिस देश में एक आईपीएस और आईएएस योग्यता प्राप्त नौकरी धारक अयोग्य नेताओं की हुकूमत चलाते हैं उस देश के वासी हैं हम जिस देश में गरीबों के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा नहीं मिलती वहीं अमीरों के बच्चों के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ शिक्षा ऋण की सुविधा भी सरकार देती है उस देश के वासी हैं हम
शिक्षा आंदोलन जिंदाबाद! किसान मोर्चा जिंदाबाद!
जिस देश में गांधी जी और बाबा साहब आंबेडकर जैसे ज्ञान गुरु पैदा हुए उस देश के वासी हैं हम जिस देश में राजनीतिक नेताओं की कोई योग्यता नहीं पूछता उस देश के वासी हैं हम
जिस देश में मीडिया के लोग करते हैं गुलामी अंधभक्त नेताओं की उस देश के वासी हैं हम जिस देश में गरीबों की बेटियों के साथ बलात्कार करने से कोई सुनवाई नहीं मिलती उस देश के वासी हैं हम
शिक्षा आंदोलन जिंदाबाद! किसान मोर्चा जिंदाबाद!
जिस देश में नेता लोग बड़े-बड़े सपने और कालाधन वापस लाने के जुमले देते हैं उस देश के वासी हैं हम जिस देश में समाधान को छोड़कर नेता लोग झूठ बोलते हैं और आईपीएस और आईएएस चुप रहते हैं उस देश के वासी हैं हम
जिस देश में पढ़े-लिखे लोग सरकार के खिलाफ आंदोलन और मोर्चा नहीं निकालते उस देश के वासी हैं हम जिस देश में अनपढ़ लोग धर्म और जाति के भेदभाव में लोगों को एक-दूसरे के खिलाफ लड़ने-झगड़ने में उलझाते हैं उस देश के वासी हैं हम
शिक्षा आंदोलन जिंदाबाद! किसान मोर्चा जिंदाबाद!
जिस देश में सत्ताधारी पार्टी के लोग पेट्रोल, डीजल और गैस के दाम बढ़ोतरी के बारे में कोई समाधान नहीं देते उस देश के वासी हैं हम जिस देश में विपक्षी पार्टी दंगे-फसाद और जाति-धर्म के विवादों के बारे में बात नहीं करती उस देश के वासी हैं हम
जिस देश में मुसलमान अल्लाह हू अकबर और हिंदू जय श्री राम के नारे लगाते हैं ताकि बहुमत के आधार पर किसी एक पार्टी की जीत हो उस देश के वासी हैं हम
शिक्षा आंदोलन जिंदाबाद! किसान मोर्चा जिंदाबाद!
जिस देश में लोकतंत्र की बाजार में पढ़े-लिखों की कोई कीमत नहीं और एक अनपढ़ गंवार मंत्री बन बैठा है उस देश के वासी हैं हम जिस देश में मंत्री लोग पूजा-पाठ करके खुद नोट छापते हैं वहीं आईपीएस और आईएएस की बाजार में कोई वैल्यू नहीं उस देश के वासी हैं हम
जिस देश में लोग गाय को माता मानते हैं या फिर किसी पत्थर को पूजते हैं वहीं कोई गरीबी में भूखे पेट सोता है उस देश के वासी हैं हम जिस देश में शिक्षा बेकार हो गई है अब कोई वैल्यू नहीं रही क्योंकि जहां मूर्तियों को भगवान और काबा को खुदा का घर इस बात से लोग अंधे होकर जातिवाद, मतभेद करते हैं उस देश के वासी हैं हम
शिक्षा आंदोलन जिंदाबाद! किसान मोर्चा जिंदाबाद!