परिचय – Delhi Poetry Slam

परिचय

By Divya Manoj

में कौन हूँ?
परिचय क्या हैं मेरा?
मेरा अस्तित्व का उद्देश्य हैं क्या?
क्या हैं मेरी विशेषता ?
यह प्रश्न मुझे हैं झंझोड़ता.

क्या स्नेह में,
मातृत्व का क्या चिन्ह में?
आकांक्षाओं का क्या बहाव में?
क्या ध्वंस करनेवाला परवाह में
या नदी के जल का सौम्य ठहराव में?
क्या यह परिचय मेरा?
क्या यह मेरी विशेषता.

क्या सूर्य का ताप में?
चन्द्रमा का क्या शीतल छाँव में,
नियमोंमें प्रज्ञापूर्व से लींन हूँ
क्रान्ति भी में ,बदलाव में
गर्वसे प्राचीन हूँ
भाव से नवनवीन भी

यह हैं परिचय मेरा
यह ही मेरी विशेषता.

नयन मेरी यह बोलती,
विचार यही टटोलती,
के,
इंद्रधनुष के भांति विभिन्न में,
श्वेत वर्णसे हु उत्पन में.
अलग विचार,गुण अलग
समाया व्यक्तित्व में
के मिटगया फ़रक
अनेकता में एकता
शायद हे परिचय मेरा
और विशेषता.

जो कुछ भी हूँ
वो खुद से हूँ
जो कुछ नहीं
वो लेती खुद पे हूँ
अपने आप में परिपूर्ण हूँ
संतुष्ट और संपन्न भी
अपने को दू ये मान्यता
वैविध्यता ही परिचय मेरा
अटूट विश्वास ही विशेषता


Leave a comment