BY GOMA THAPA
ध्यान में आए तो ध्यान को जाना
ध्यान (धन, यश, आरोग्य और निर्वाण)
सब यही ध्यान का अर्थ जाना
जो ध्यान मे नही वो भी ध्यान से
परे नही जाना
धन कमा, यश कमा , आरोग्य हो
या निर्वाण स्थिति
ध्यान का चरण ही है जीवन का सार जाना
जो ये जाना वो बुद्ध हो गया
अध्यात्म सफर नही उत्तर है "मैं" का
सब एक है कथन नही सत्य है जाना
ज्ञान को ज्ञान से जाना,मैं को मैं मे रह कर जाना
जीव को जीव बन कर जाना
जो सब जान रहा उसको जाना
परमात्मा को परमात्मा बन कर जाना
मध्यम मार्ग पर रहकर अध्यात्म को जाना
जब सब जाना तो खुद को अहं ब्रह्मास्मि जाना
तुम होने के लिए “मैं” का होना जाना
“मैं” का समूह “एक” है
“एक” ही ब्रह्म है
जीव और ब्रह्म एक ही है का बोध जाना
अद्वैत है सब जाना
अच्छा, बुरा, सही, गलत,पीड़ा आनंद एक है
भिन्न उसके भाव है जाना
अनुभव के लिए ये सब जरूरी है
बिना पीड़ा आनंद का मोल नही
दुख बिना सुख का मोल नही
अनुभव ही ज्ञान है, ज्ञान ही बुद्धिमता
मौन में रह कर मौन को जाना
अपने भीतर की अनंत को जाना
प्रकट सब खुद होता है
मौन की भाषा भाव बन कर
ब्रह्मांड में जब फैलता है
पूरा ब्रह्मांड भाव की भाषा समझता है
इसलिए जब प्रार्थना अनंत भाव से निकलता है
तब कबूल होता है
द्वैत से निकाल कर अद्वैत जाना
भेद मे अभेद को जाना
मैं जो हूँ वो तुम भी हो जाना
अहं ब्रह्मास्मि से तत्त्वमसि को जाना
मैं ब्रह्म, तो तुम भी वही हो जाना
द्वैत अद्वैत दोनों सही है
भेद अभेद दोनों सही है
विशिष्टद्वैत को जाना
सब एक है जाना
अर्जुन द्वैत कृष्ण अद्वैत है जाना
अर्जुन जीव मे जी रहा वो भरम मे थे
कृष्ण ब्रह्म मे जी रहे वो ब्रह्म थे
जो जैसी सृष्टि का निर्माण करता
है वो वैसे ही जीता है
धर्म बस एक है जाना
आत्मिक धर्म ही धर्म है जाना
अच्छा बुरा भेद नही
उसके मूल को जो दर्शाये
वो ही धर्म श्रेष्ठ है जाना
प्रकाश को जाने वाला प्रकाश “मैं” ही हूँ
निष्काम, निष्कर्म, निराकार और समय से परे “मैं” ही हूँ
मैं करता नही मैं भोगता नही मैं उच्च नही मैं निम्न नही
“मैं” एकरूप हूँ
।। जो अब तक जाना “मैं” ने
वो सब के “मैं” ने भी जाना ।।
सब एक है , सत्य है
जाना “मैं” ने
ध्यान
ध = धन
य = यश
आ = आरोग्य
न = निर्वाण ( 4 स्टगेस)
Great 👍 god blessed
Sab ek hai , sahi hai kavita mein sab hai … Sach hai great job 👍
Sab ek hai , sahi hai kavita mein sab hai … Sach hai great job 👍
Lovely 😍
👍 great job
Keep going
Good describes
Spirituality ko bahut acche se bataya … 👍 Great job keep it up.
Bahut accha point to point
Bahut accha point to point