मेरे घर की छोटी सी छत – Delhi Poetry Slam

मेरे घर की छोटी सी छत

By Dr. Jyotsna Sharma 

 

याद आती है, मुझे आज भी,
मेरे घर की वो, छोटी सी छत।
***
भागना, दौड़ना, हँसना, खिलखिलाना,
ना जाने खेले कितने, बचपन वहाँ पर,
सिमटे हुए थे, खुशियों भरे पल
हाँ, याद आती है मुझे आज भी,
मेरे घर की वो छत
***
माँ की गोद और पिता का दुलार,
अम्मा का पंखा झलना,
और बाबा से सुननी कहानियाँ बेशुमार
हाँ, याद आती है मुझे आज भी,
मेरे घर की वो छत
***
चिड़िया उड़ी हो या हो पिट्ठू गरम,
न जाने खेले कितने खेल यहाँ पर,
बस मन में भरा था खुशियों का खज़ाना
हाँ, याद आती है मुझे आज भी,
मेरे घर की वो छत
***

गर्मी की तपती धूप देखी ,
सर्दी की कड़कड़ाती शाम,
बारिश की बूंदों में करना छप छप और
सखियों संग देखा बसंत सुबह शाम
हाँ, याद आती है मुझे आज भी,
मेरे घर की वो छत
***
शाम ढले ठंडी हवा और
दूध से नहाई, रात का होता इंतज़ार.
तारों की चमकती, चादर ओढ़े
कब नींद का आ जाना .
फिर सुबह सवेरे, छत पर आकर
परिंदों का होता मधुर गान.
हाँ, याद आती है मुझे
आज भी मेरे घर की वो छत.


1 comment

  • Thanks Delhi poetry slam for giving me this opportunity

    Dr Jyotsna Sharma

Leave a comment