तस्वीरों ने कुछ यूँ हमारी कहानीं बयां कर दी,

By Metal Nib
तस्वीरों ने कुछ यूँ हमारी कहानीं बयां कर दी,
जैसे हमारी आँखों ने 
उन सफेद मखमली पन्नों पर
कुछ रंगीन सा लिख कर 
उस दूर के पोस्ट आफिस मे
पोस्ट कर दिया हो...
 
पर ये तो बस तस्वीरें हैं,
यकीन मानो 
हमनें तो आज तक 
तुम्हारे वो मखमली से दिखने वाले
सफेद पन्ने देखें भी नहीं
जिन पर तुम हमें लिखते हो।
हमारे पन्नों की दास्तान सुनना पसंद करोगे,
वे अक्सर काले होतें हैं...
-------------------------------------------------------------------------------------------
This poem won in Instagram Weekly Contest held by @delhipoetryslam on the theme 'Street Kids'

2 comments

  • Small but very powerful.. love the last line

    NITIKA JAIN
  • Beautifully expressed👌. Love the ending lines.

    Gargi Sidana

Leave a comment

Please note, comments must be approved before they are published