By Riya Patel
"पापा मुझे arts करना है,
Science नही होगा मुझसे। "
"10th मे 90% आए है तुम्हारे,
Science नही लोगे तो,
लोग क्या कहेंगे। "
"माँ मुझे अभी शादी नही करनी,
मै तयार नही हु शादी के लिए। "
"तयार कोई नही होता,
25 कि हो गई हो अब शादी नही करोगी तो,
लोग क्या कहेंगे। "
"मुझे modelling करनी है,
मुझे सिर्फ तुम्हारा थोड़ा support चाहिए। "
"घर कोन संभालेगा,
दो बचो कि माँ होकर modelling करोगी तो,
लोग क्या कहेंगे। "
"मै 1 लड़के से प्यार करता हूं,
शादी भी उसी से करूँगा। "
"यही दिन देखने के लिए पैदा किया था तुम्हें,
लड़का होकर लड़के से शादी करेगा तो,
लोग क्या कहेंगे। "
"लोग क्या कहेंगे
उस डर से मेरे सपनों का गला ना घोटे।
आपकी परवरिश है मेरे साथ माँ पापा,
फर्क नही पड़ता कि लोग क्या कहेंगे। "
"मेरी दुनिया है मेरा परिवार,
आपको है मुझपे विश्वास,
तो फर्क नहीं पड़ता कि लोग क्या कहेंगे। "
Log kya kahenge is chakkar me kitne sapne barbad hue hai!! The world needs to have a better vision ur poem explains the concept really well💯💯
Woww amazing💘💘
Woww amazing💘💘
Beautifully expressrd ❤
Mast 👌👌👌👌
Thats cool🌸
Good going partner
Very well said riya,good job.
Sahii..
Amazing !
Keep it up..!
Powerful!