Log Kya Kahenge

कुछ लड़कियां बेबाक उड़ी सपनों के आसमान में
खुद पर लगे के सब बंधनों को तोड़कर
कुछ बेटियां मंडप से उठी "दहेज" की मांग रौंदकर
कुछ बहुओं ने आवाज़ उठाई अपने अस्तित्व को लेकर
कुछ लड़कियां ने ज़िद ठानी सजा दिलाने की
ज़िस्म नोचा था जिसने "इंसानियत" छोड़कर
कुछ लड़को ने भी दिल का गुबार फोड़ा
सबके सामने रो कर
कुछ लोगों ने प्रेम विवाह किया "लिंग भेद"छोड़ कर
कुछ पिताओं ने बेटियां खूब पढ़ाई "ब्याह" की चिंता छोड़कर
कुछ बेटों ने कत्थक अपनाया  डिग्रीयां ताक में रखकर
कुछ माँओं ने बच्चे अकेले पाले पुरुष का कंधा छोड़ कर
एक विधवा ने सफेद आँचल में रंग भरे समाज के ढकोसले तोड़ कर......
हाँ कुछ लोग जिये सच में जिये
खुद के लिये जिये,
ज़िन्दगी की कद्र कर के जिये
लोग क्या कहेंगे ये फिक्र छोड़कर....
"लोग क्या कहेंगे" ये फिक्र छोड़ कर......
-------------------------------------------------------------------------------------------
This poem won in Instagram Weekly Contest held by @delhipoetryslam on the theme 'What will people say / Log kya kahenge'

2 comments

  • Keep it up

    Ethan arya
  • Superb! So Powerful.

    Kate M

Leave a comment

Please note, comments must be approved before they are published