ख़ुशियाँ अनेक, रंग एक

BY DEEPAK AHUJA

मासूम मुस्कुराहट, मद्धम-मद्धम, जैसे मीठी सी सरगम,
मासूमियत भरा हृदय,  कोमल सा मन, मीठा सा संगम।
अबोध बच्चे,  मन के सच्चे,  अकारण ख़ुशियाँ बरसाते,
इनका भोलापन, इनकी  सहजता, जैसे माथे पर चंदन।
ख़ुशी के मायने, सिर्फ़ धन-दौलत पर, निर्भर नहीं करते,
देख निरिह पशु के, निर्दोष नैन, अकारण दिल धड़कते।
जीवन की आशा, इनकी  आँखों में भी, विचरण करती,
महसूस कर ये प्रसन्नता,  अंतस् के अंदर दीपक जगते।
किस में निहित है, यह अंजान ख़ुशी, ख़ुद से मैं पूछता,
बहार के मौसम में देख गुलाब, मन ही मन इसे बूझता।
ये गुलफ़ाम फूल, रंग-बिरंगे, मन  प्रफुल्लित कर जाते,
और मैं,  दुनियादारी की व्यथाओं से,  बेवजह जूझता।
जब हाथ पकड़ो, किसी ज़रूरतमंद का,  आनंद आए,
इस मतलबी जगत मे,  ये पहेली, अब कौन सुलझाए।
क्या सदैव लेना, इस संसार में,  कर्म, मर्म और धर्म है,
किसी की पीड़ को समझ, एक समझ की लौ जलाएँ।
ख़ुशी के मायने,  ढूँढ रहा इंसान,  जहान और मान में,
किसी को ये मिली सनम में, तो किसी को सामान में।
ज्ञानी, अज्ञानी, पापी, ध्यानी, सब चाहते रहे ख़ुशियाँ,
मैनें जब अपनी,  मैं को देखा,  पाई ख़ुशी विश्राम मे॔।
संगीत की हर सरगम,  उत्पन्न करती अंदर एक लहर,
क्यों प्रसन्नचित्त  रहता मन,  बन मस्तमौला हर पहर।
एक विस्तार  है विशाल सा, जो निस-दिन  रहे नवीन,
अंदर का अथाह सागर,  शांत स्थिर हो गया है ठहर।
इस तरह आनंद  का अनुभव,  जीवन की अभिलाषा,
संग अपनों का पाके, इंसान कुछ तृप्त, कुछ प्यासा।
बहुत  गहन  अंतर दिखता,   इस ख़ुशी और तृप्ति में,
ख़ुशी एक बहती धारा, और तृप्ति अंतर्मन की भाषा।
अनंत अनुभूतियाँ लेकर मनुष्य, केवल ख़ुशी चाहता,
मेरे एहसास में आनंदित मन, ख़ुशी से थोड़ा ज़्यादा।
सांसारिक जग क्षणभंगुर,  हर राजा असल में प्यादा,
आत्मीय आनंद को पाके, जीवन सरल सीधा-सादा।
I am a poet, former corporate professional and an entrepreneur. I did my graduation from Shri Ram College of Commerce, University of Delhi and post graduation from Fore School of Management. After working in corporate sector for few years, now I manage my family business. My interests include poetry, reading, music, sports, traveling and movies.

1 comment

  • Your composition about life’s reality is beautifully penned, keep writing more👍

    Rashmi Shukla

Leave a comment

Please note, comments must be approved before they are published