By
Batul Vohra

जन्म लिया सबने एक सा
इस धरती पर
धर्म के नाम पर
गए सब बिखर
हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई
भाई भाई से कर रहा है लड़ाई
धर्म की इस तलवार ने
इंसानियत ही दी मिटाई
क्या काम ऐसे धर्म का
जो बहाये मासूमो का खून
क्या काम ऐसे धर्म का
जब दुनिया में रहा ना सुकून ?
Very well
Well explained ✌️