By Amit Prakash
कुछ धुँधली, कुछ मीठी सी,
कुछ खुशियाँ, तो कुछ आँसू ही सही,
के यादों के असीम सागर में,
मैं तन्हा तो हूँ, पर अकेला नहीं,
कुछ छूट गया पीछे शायद,
ज़रा रुके कदम, पर राहें चलती रही,
के वक़्त से कब जीत पाई साँसें हैं,
मन विचलित हो या धीमहि,
होता गर वक़्त मेरे इशारों पर,
छीन लाता वो पल भी, जो हासिल नहीं,
पर खिलती है रोशनी, इन्हीं अंधेरों में,
है कहा किसी ने सही,
के वक़्त की इन दरारों में,
मेरा भी हाफ़िज़ है कहीं,
यूँही भटकते इन अंधेरों में,
शायद मिल जाऊँ उनसे कहीं,
वो उनकी गोद में रखना सर,
वो हर बात, जो उन्होंने कही,
वो बालाएँ, वो डाँट,
वो शगुन की मीठी दही,
कुछ याद ऩहीँ, कुछ भूल गया,
के सुनाता हूँ ये दास्ताँ अनकही,
हर मुश्किल का हल है इन यादों में,
के प्यारी मेरी माँ, बसती है यहीं,
और उनकी यादों की छाँव तले,
अकेला होकर भी मैं तन्हा नहीं,
भले जीत गया हो नसीब से वक़्त,
पर हार मैंने भी मानी नहीं,
के उनकी इन यादों के सहारे,
अकेला होकर भी मैं तनहा नहीं...
this one, i have no words,spellbound simply speechless!!
Your emotions and state of mind have been conveyed so effortlessly through the poem. It really touches the heart..Thank you for bringing these words into life.
Your emotions and state of mind have been conveyed so effortlessly through the poem. It really touches the heart..Thank you for beinging these words into life.
Awesome words….love the ways u express the words.
You’ve very beautifully forwarded the ideas. Very nice. ?
Lovely! I love the way you have talked about time in your poem! ? Please read mine and leave suggestions and reviews in comments section. Would be appreciated?