By Deepak Malhotra
जब कोई हक़ से मगर प्यार से समझता है,
अच्छा लगता है !
जब कोई तुम्हे देख कर हल्के से मुस्कुराता है,
अच्छा लगता है !
बेहिचक दिल की बात किसी से बयान कर पाना
अच्छा लगता है !
पहली बार वो तीन लफ्ज़ अपनी ज़ुबान पर लाना,
अच्छा लगता है !
रूठे हुए सनम को प्यार से मानना,
अच्छा लगता है !
वो आँखों के इशारों मे किस्से कह जाना,
अच्छा लगता है !
जब किसी के एक कहने पर तुम्हारी सारी बुरी आदतें सुधर जाए,
अच्छा लगता है !
जब किसी की एक झलक से तुम्हारा पूरा दिन सवर जाए,
अच्छा लगता है !
जब कोई बेसब्री से कर रहा हो तुमसे मिलने का इंतज़ार,
अच्छा लगता है !
जब कोई खुद से ज़्यादा तुमसे करे प्यार,
अच्छा लगता है !
शर्मा जाना जब हो उनका ज़िक्र,
अच्छा लगता है !
बिना जताए करना उनकी फ़िक्र,
अब अच्छा लागता है !
रिश्ते झूठे भी होते होंगे,
रिश्ते, झूठे भी होते होंगे,
पर उनसे मिलने के बाद प्यार का रिश्ता
सच्चा लगता है !!!
रिश्ते, झूठे भी होते होंगे,
पर उनसे मिलने के बाद प्यार का रिश्ता
सच्चा लगता है !!! Great lines Brother.
Keep on inspiring :)
I wrote one too here https://delhipoetryslam.com/blogs/magazine/drishaya
Let me know what you think about it. :)