हो तुम

अगर सुबह उठकर चाय न मिलने पर, 
पूरा घर सर पर उठा लेते हो, 
तो Indian हो तुम। 
अगर 1 ड्रेस को 2 साल तक पहन कर, 
और अब उसका पोछा बनाकर use करते हो, 
तो Indian हो तुम। 
श्रीखंड का डब्बा खतम होने पर, 
उसमे चीनी भरते हो, 
तो Indian हो तुम। 
अगर Traffic मे खड़े होकर, 
Horn पे horn बजा रहे हो, 
तो Indian हो तुम। 
Restaurant मे खाना खाने के बाद,
Tissue paper मे सौफ भर के लाते हो, 
तो Indian हो तुम। 
Hotel मे से निकलते वक़्त, 
सबुन कि तिकीय और shampoo के packets चुराते हो, 
तो Indian हो तुम। 
Cricket world cup को भी, 
त्योहार कि तरह मनाते हो, 
तो Indian हो तुम। 
आर्यभट्ट ने maths कि दुनिया को दिया 1 hero है, 
लोग उसे बोलते zero है, 
हमारे देश के Dhanvantri ने जो ayurveda लिखा है, 
वो वेद आज पूरे विश्व् मे प्रख्यात है, 
तो गर्व से बोलो कि Indian हो तुम। 
-------------------------------------------------------------------------------------------
This poem won in Instagram Weekly Contest held by @delhipoetryslam on the theme 'Indianess'

2 comments

  • Beautifully expressed

    Komal Gurung
  • Bhutt hi khoob

    Manjit

Leave a comment

Please note, comments must be approved before they are published