By Kiran Devi
भारतीय सभ्यता की बात ही निराली है,
यहां हर चीज, स्थान का अपना ही महत्व है
चाहे यह हमारा पहनावा हो,
या जीने का सलीका ,
हर चीज लाजवाब है
खाने से लेकर मेहमान निवाजी तक
हर अंदाज यहां का खास हैl
घर में बड़ों का आदर सम्मान करना
हमारी संस्कृति सिखलाती है,
धोती, कुर्ता हो या साड़ी ,सूट हर पहरावा
हमारी सभ्यता की झलक दिखलाती हैl
हर राज्य में कुछ ना कुछ खास है,
शायद यही खासियत
हमारे आने वाली कल की आस हैl
गुजरात का ढोकला, महाराष्ट्र का बड़ा पाव,
राजस्थान का दाल बाटी चूरमा और
तमिलनाडु का डोसा, मुंह में पानी ले आता है
यहां का हर एक व्यंजन भारत की महक दे जाता हैl
यहां हर जगह अपना इतिहास बताती है,
ताज महल, लाल किला ,स्वर्ण मंदिर
और इंडिया गेट जैसे स्थान
अपनी अद्भुत कहानियां दर्शाती है,
यह वह देश है सीता और झांसी
जैसी रानियों ने जन्म लिया है,
अपने बलिदान और त्याग से
स्त्रियों को एक अलग संदेश दिया है,
कहते हैं कण-कण में इसके ईश्वर का वास है
ऐसी अनोखी सभ्यता से जुड़े होने का
एक अलग ही एहसास है,
यहां जो जन्म ले वह सौभाग्यशाली है,
क्योंकि भारतीय सभ्यता की बात ही निराली हैl\
-------------------------------------------------------------------------------------------
This poem won in Instagram Weekly Contest held by @delhipoetryslam on the theme 'Indianess'
Very nicely show of the Indian culture. Real facts show this poem . very good job . Best of luck in future
Excellent explain indian culture
Proud of you
very nice poem.